रॉय कपूर फिल्म्स की 'वो लड़की है कहां?' में नजर आयेंगे तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी!

Monday, February 22, 2021 14:26 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म 'वो लड़की है कहाँ ?' एक इनवेस्टिगेटिव कॉमेडी फिल्म है जो मिडिल इंडिया में सेट है। इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू एक चुलबुली पुलिस अधिकारी के किरदार में नज़र आएँगी। अभिनेता प्रतिक गांधी इस फिल्म में अहम् किरदार में नज़र आएंगे। वे एक ऐसे बिगड़ैल लडके के रोल में नज़र आएंगे जो तापसी के साथ एक मस्तीभरे सफर पर निकलते हैं और जहाँ दोनों को पता चलता है की जीवन के प्रति उनका नजरिया एक दूसरे से बहुत ही अलग हैं। फिल्म को अरशद सैयद द्वारा लिखा और निर्देशित किया जाएगा, जो इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यूट करेंगे।

जब दो मुख्य किरदार सफर को एक साथ पूरा करने के लिए मजबूर हो जाते हैं तब उनका विभिन्न व्यक्तित्व एक मजेदार मोड़पर टकराता है । इस मोड़पर छिड़ती है शब्दों की जंग जिसका दर्शक भरपूर आनंद उठाएंगे यह तय है।

निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कहते हैं, `जब अरशद ने हमें अपनी आकर्षक और आनंदमय पटकथा सुनाई, तो हमें तभी ही एहसास हो गया था कि हमें इस फिल्म का निर्माण करना है। हम विशेष रूप से तापसी के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जो स्क्रीन पर इतनी ऊर्जा और उल्लास लाती है, और प्रतीक, जिन्होंने स्कैम में अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन से हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। हम इस बात से भी बहुत खुश हैं कि अरशद, जो पहले से ही एक शानदार लेखक के रूप में जाने जाते हैं, अब वे इस फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करेंगे। `

लेखक और निर्देशक अरशद सैयद कहते हैं कि, `रॉय कपूर फिल्म्स के साथ मिलकर इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यूट करने के लिए वात्सव में बेहद उत्साहित हूं। मैं सिद्धार्थ रॉय कपूर का शुक्रगुजार हूं की उन्होंने फिल्म के प्रति मेरे नज़रिये पर विश्वास दिखाया। साथ ही मैं इस शानदार कास्ट तापसी और प्रतीक का भी आभारी हूं कि उन्होंने ने इस फिल्म में जान डाल दी।"

आरकेएफ और प्रतीक गांधी के साथ काम करने के लिए उत्साहित तापसी पन्नू का कहती है कि," अरशद द्वारा मेरे लिए लिखा गया अद्भुत और अद्वितीय किरदार मुझे बेहद पसंद आया। निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ साथ मैं प्रतीक के साथ काम करने के लिए भी बेहद उत्साहित हूं क्योंकि मुझे स्कैम में उनकी परफॉर्मेंस बेहद पसंद आई थी।"

प्रतीक गांधी कहते हैं, '' मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने और तापसी, अरशद और सिड की टीम के साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं स्कैम के बाद कुछ अलग करना चाहता था और यह किरदार मेरी सारी उम्मीदों पर खरा उतरा है । मुझे यकीन है कि यह एक मजेदार यात्रा होगी और मुझे इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।"

'वो लड़की है कहां?' इसी साल के अंत में रिलीज़ के लिए तय है। अभी फिलहाल फिल्म के अन्य स्टारकास्ट को फाइनल करने की प्रक्रिया जारी है।
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर शो 'हिप हॉप इंडिया एस 2' में रूल ब्रेकरज़ के लिए लड़े मलाइका अरोड़ा और रेमो!

युद्ध की रेखाएँ खींच दी गई हैं, और आग आधिकारिक रूप से प्रज्वलित हो गई है। इस हफ़्ते रियलमी हिप हॉप इंडिया एस 2, जो

Tuesday, April 15, 2025
स्टार प्लस के शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के लीड अबरार काज़ी ने खोले अपने किरदार उदय के बारे में राज़!

स्टार प्लस एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है अपने नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के साथ। ये शो एक

Tuesday, April 15, 2025
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT