Bollywood News


एंटरटेन्मेंट का खजाना है जॉन अब्राहम-इमरान हाशमी स्टारर 'मुंबई सागा' का ट्रेलर!

एंटरटेन्मेंट का खजाना है जॉन अब्राहम-इमरान हाशमी स्टारर 'मुंबई सागा' का ट्रेलर!
पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण थियेटर्स बंद होने की वजह से बॉलीवुड जगत अपने प्रोजेक्ट्स को रिलीज़ नही कर पा रहा था। कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों को 100 क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी थी, जिसके बाद से ही मेकर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्मों के रिलीज़ होने की घोषणा करनी शुरू कर दी थी।

हाल ही में हिंदी सिनेमा के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम ने इन्स्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म 'मुंबई सागा' का एक धमाकेदार पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज़ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी फैन्स को दी थी| आज यानि 26 फरवरी 2021 को अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इसका एंटरटेन्मेंट से भरपूर ट्रेलर लोगों के साथ साझा किया है जिसमें उनकी और इमरान हाशमी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है|

शानदार एक्शन से भरे इस ट्रेलर में आप खून खराबा, एक्शन, राजनीती सब कुछ देख सकते हैं। हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता सुनील शेट्टी भी अपने किरदार में आकर्षक नज़र आ रहे हैं, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की बात करें तो यह दोनों के एक दूसरे के पीछे पड़े नज़र आते हैं। इमरान इसमें एक बार फिर पुलिस की वर्दी में पहन कर आपका मनोरंजन करते दिखाई देंगे, वहीं जॉन अब्राहम का गैंगस्टर लुक लोगों का काफी ध्यान आकर्षित कर रहा है| देखिये-



'मुंबई सागा' में जॉन और इमरान हाशमी और सुनील शेट्टी के अलावा महेश मांजरेकर, काजल अग्रवाल जैसे कई कलाकार नज़र आने वाले हैं। इसको टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, किषण कुमार, अनुराधा गुप्ता, संगीता अहीर प्रोड्यूस कर रहे हैं और संजय गुप्ता ने इसका निर्देशन और लेखन कार्य संभाला है लिखा व निर्देशित किया है। यह फिल्म 19 मार्च को बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है|

End of content

No more pages to load