इन सभी लोगों के खिलाफ इनकम टैक्स ने काफी बड़े पैमाने की चोरी होने के कारण यह कदम उठाया था| जिसके बाद इनके मुंबई और बाहर वाले ठिकानों पर विभाग ने छापेमारी की थी, आयकर अधिकारियों के अनुसार हेरफेर से संबंधित सबूत, प्रोडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन का कम मूल्यांकन, लगभग 350 करोड़ का मामला बन रहा और जांच के दायरे को और आगे बढ़ाया जा रहा है।
अभिनेत्री द्वारा 5 करोड़ रुपये की नकद प्राप्ति के सबूत भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, मुख्य निर्माताओं और निर्देशक द्वारा संबंधित चिंताओं के लिए गैर-वास्तविक फर्जी व्यय के बारे में 20 करोड़ रुपये का कर पाया गया है। देखिये-
Evidence related to manipulation,under-valuation of share transactions of the production house, having tax implication of about Rs. 350 cr found and is being further investigated. Evidence of cash receipts by the leading actress amounting to Rs 5 crore has been recovered: CBDT
— ANI (@ANI) March 4, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी, इस कारवाई में मिले सबूतों को अच्छे से जाँच कर ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी| अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू अपने बेबाक बयानों के लिए लोकप्रिय हैं, इनके उपर शुरू हुई क़ानूनी कारवाई किस मोड़ पर जाकर खत्म होगी ये तो समय ही बताएगा|