Bollywood News


इनकम टैक्स विभाग कारवाई में मिले तापसी पन्नू के घर से 5 करोड़ कैश लेने के सबूत!

इनकम टैक्स विभाग कारवाई में मिले तापसी पन्नू के घर से 5 करोड़ कैश लेने के सबूत!
कुछ समय पहले ही इनकम टैक्स टीम ने तापसी पन्नू, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और विकास बहल जैसे सेलिब्रिटिज़ के घर रेड की थी| इनके उपर टैक्स चोरी के मामले में डिपार्टमेंट ने कारवाई की थी| अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मेंटेना की कंपनी फैंटम फिल्मस पर टक्स चोरी के मामले को लेकर यह छापेमारी की गई है, क्योंकि ये सभी इस कंपनी के मुख्य सदस्य हैं| एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार तापसी के घर से पांच करोड़ कैश प्राप्त करने के सबूत मिले हैं|

इन सभी लोगों के खिलाफ इनकम टैक्स ने काफी बड़े पैमाने की चोरी होने के कारण यह कदम उठाया था| जिसके बाद इनके मुंबई और बाहर वाले ठिकानों पर विभाग ने छापेमारी की थी, आयकर अधिकारियों के अनुसार हेरफेर से संबंधित सबूत, प्रोडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन का कम मूल्यांकन, लगभग 350 करोड़ का मामला बन रहा और जांच के दायरे को और आगे बढ़ाया जा रहा है।

अभिनेत्री द्वारा 5 करोड़ रुपये की नकद प्राप्ति के सबूत भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, मुख्य निर्माताओं और निर्देशक द्वारा संबंधित चिंताओं के लिए गैर-वास्तविक फर्जी व्यय के बारे में 20 करोड़ रुपये का कर पाया गया है। देखिये-



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी, इस कारवाई में मिले सबूतों को अच्छे से जाँच कर ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी| अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू अपने बेबाक बयानों के लिए लोकप्रिय हैं, इनके उपर शुरू हुई क़ानूनी कारवाई किस मोड़ पर जाकर खत्म होगी ये तो समय ही बताएगा|

End of content

No more pages to load