Bollywood News


शहनाज गिल ने शुरू की दिलजीत दोसांझ स्टारर 'हौंसला रख' की शूटिंग, देखिये वायरल तस्वीर!

शहनाज गिल ने शुरू की दिलजीत दोसांझ स्टारर 'हौंसला रख' की शूटिंग, देखिये वायरल तस्वीर!
जब से शहनाज गिल बिग बॉस 13 करके आई हैं उनकी किस्मत का सिक्का खूब चल रहा है| इस शो के द्वारा लोगों के दिलों में अलग जगह बना चुकी शहनाज ने वर्तमान समय में कनाडा में अपने आगामी पंजाबी प्रोजेक्ट 'हौंसला रख' की शूटिंग कर दी है। हाल ही में उन्होंने इन्स्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ के साथ की कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ साझा की हैं इनमें अभिनेत्री का खूबसूरत अंदाज लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है|

इन तस्वीरों में शहनाज और दिलजीत एक-दूसरे की बाहें पकड़े निहारते दिखाई दे रहे हैं। शहनाज ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "Excited ??????? @Diljitdosanjh @thindamotionfilms #shootmods #honslarakh|" अभिनेत्री के फैन्स कमेंट बॉक्स में अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इन तस्वीरों को देखने के बाद फिल्म के प्रति काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं| देखिये-



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ 'हौसला रख' का निर्माण कार्य संभाल रहे हैं। इसमें वह शहनाज गिल और सोनम बाजवा के साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 15 अक्टूबर 2021 को बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है|

End of content

No more pages to load