Bollywood News


अब कोरोना का आसान शिकार हुए सिद्धांत चतुर्वेदी, मस्ती भरे अंदाज़ में दी जानकारी!

अब कोरोना का आसान शिकार हुए सिद्धांत चतुर्वेदी, मस्ती भरे अंदाज़ में दी जानकारी!
कुछ समय पहले हिंदी सिनेमा के युवा अभिनेता रणबीर कपूर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी| इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, अभिनेत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी|

बता दें कि कोरोना वायरस के मामले भारत में दोबारा से बढ़ते जा रहे हैं, हाल ही में खबर मिली है कि बॉलीवुड के प्रतिभावान अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं| अभिनेता ने इन्स्टाग्राम पर सेल्फी शेयर करते हुए इस बात की जानकारी फैन्स को दी है|

रणबीर के संक्रमित होते ही बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली भी इस बीमारी का आसान शिकार हो गए थे, जिसके बाद उनकी फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग को रोक दिया गया था|

सिद्धांत ने मस्ती भरे अंदाज़ में सेल्फी शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, "अभी तो कोरोना वैक्सीन के आने की खुशी हुई ही थी कि कोरोना ने थप्पा बोल दिया|" अभिनेता के फैन्स इस मजेदार पोस्ट को देखने के बाद कमेंट बॉक्स में अपनी शानदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-



सिद्धांत चतुर्वेदी इस समय डॉक्टरों की सलाह मानते हुए घर पर ही क्वारंटीन हैं| फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह आने वाले समय में दीपिका पादुकोण की फिल्म में दिखाई देने वाले हैं| इसके अलावा बंटी और बबली 2 और फोन भूत में भी वह नज़र आने वाले हैं, उनके फैन्स सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load