काफी दिनों पहले हिंदी सिनेमा के युवा अभिनेता रणबीर कपूर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी| इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, परन्तु अभिनेत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी| इसके बाद 22 मार्च को बॉलीवुड के चोकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, इस बात की जानकारी अभिनेता ने इन्स्टाग्राम पर फैन्स को दी थी| अभी-अभी खबर मिली है कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता आमिर खान भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं|
बता दें कि रणबीर के संक्रमित होते ही बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली भी इस बीमारी से ग्रसित हो गए थे, जिसके बाद उनकी फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग को रोक दिया गया था| और कार्तिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, "पॉजिटिव हो गया हूँ, दुआ करो|" हाल ही में मिली मीडिया खबरों के अनुसार आमिर खान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है|
अभिनेता ने डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है| सूत्रों की मानें तो आमिर अच्छे से ठीक हो जाने के बाद ही अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाला सिंह चड्ढा' की शूटिंग दोबारा शुरू कर सकते हैं| कुछ समय पहले आमिर ने सोशल मीडिया छोड़ने का कारण पत्रकारों को बताते हुए कहा था कि मैं अपनी धुन में रहता हूँ, मैंने अलविदा नहीं कहा है, मैं कहीं जा नहीं रहा हूँ|"
कार्तिक आर्यन के बाद अब आमिर खान हुए कोरोना के आसान शिकार!
Wednesday, March 24, 2021 13:09 IST


