Bollywood News


बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की 'अतरंगी रे' का शूट खत्म, ये होगा किरदार!

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की 'अतरंगी रे' का शूट खत्म, ये होगा किरदार!
बॉलीवुड फिर से अपनी लय पकड़ने के लिए तैयार है, मीडिया सूत्रों की मानें तो धनुष, सारा अली खान और अक्षय कुमार अपने कैलेंडर बुक करवा चुके हैं| अब थियेटर्स पूरी क्षमता के साथ खुल गए हैं तो आए दिन नई-नई फिल्मों के रिलीज़ की घोषणा हो रही है| अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए एकदम तैयार है, अभिनेता ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया फिल्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी फैन्स को दी है|

आनंद एल राय निर्देशन इस फिल्म का शूटिंग शेड्यूल दिल्ली और मुंबई था। यह वास्तविक स्थानों पर शूट की जाने वाली कुछ फिल्मों में से एक है, जो देश भर में चल रही कोरोना महामारी के कारण स्टूडियो सेट-अप पर शूट नही की जा सकती थी। इस प्रोजेक्ट की शूटिंग खत्म हो चुकी है, इसमें अक्षय के अलावा सारा अली खान और धनुष भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं|

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार एक जादूगर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, उनके एक हाथ में ताश भी देखा जा है। पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा कि, "यह #AtrangiRe का अंतिम दिन है और मैं @anandlrai द्वारा बनाए गए जादू का अनुभव करने के लिए आपका इंतजार नहीं करूंगा। मेरे सह-कलाकारों #SaraAliKhan और @dhanushkraja को मुझे इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए एक बड़ा धन्यवाद|" अभिनेता के फैन्स इसको देखने के बाद कमेंट बॉक्स में अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-



भारत में ऑनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही सावधानियों के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई थी| पिछले साल लॉकडाउन के समय में भी सारा और धनुष वाराणसी में इसकी शूटिंग कर रहे थे। हिमांशु शर्मा और एआर रहमान ने इसमें संगीत दिया है, इसे 6 अगस्त 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा|

End of content

No more pages to load