Bollywood News


48 के हुए इंडिया के माइकल जैक्सन प्रभु देवा, आइये जानें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी!

48 के हुए इंडिया के माइकल जैक्सन प्रभु देवा, आइये जानें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी!
लोगों के दिलों में अपने बेहतरीन डांस के द्वारा अलग जगह बना चुके इंडिया के माइकल जैक्सन प्रभु देवा आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनका जन्म 3 अप्रैल 1973 को मैसूर के एक प्रतिभाशाली परिवार में हुआ था| उनके पिता साउथ इंडस्ट्री में डांस मास्टर के रूप में काम किया करते थे, अपने बेटे के शौक को देखने के बाद पिता ने प्रभु को भरतनाट्यम और वेस्टर्न डांस सिखाना शुरू कर दिया था|

प्रभु देवा ने सबसे पहले साउथ इंडस्ट्री में एक निर्देशक के तौर पर 'वेत्री विज्य' में काम किया था| कोरियोग्राफर अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के ज्यादा निजी लाइफ को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते थे|

उन्हें साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा से फिल्म के सेट पर ही प्यार हो गया था, दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था, जबकि उस समय प्रभु शादीशुदा थे| इस बारे में जब उनकी पत्नी लता को पता चला तो उन्होंने साल 2010 में फैमिली कोर्ट में केस दर्ज़ किया था|

सूत्रों की मानें प्रभु के उपर उनकी बातों का कोई असर नही हुआ और उन्होंने 2011 में अपनी पत्नी लता को 16 साल तक साथ रहने के बाद तलाक दे दिया था| परन्तु उस समय अपनी पत्नी को तलाक के बाद 10 लाख रुपये और प्रॉपर्टी देनी पड़ी थी, जिसके कारण प्रभु की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई थी| 2011 अभिनेत्री नयनतारा ने ईसाई से हिंदू धर्म अपना लिया था, परन्तु फिर भी इन दोनों का रिश्ता नही चला पाया और बाद में दोनों अलग हो गए|

End of content

No more pages to load