कुछ समय पहले इस फिल्म के बारे में शरद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, "मेरी अगली फिल्म, 'देजा वु' बहुत खास है, यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली ऐसी फिल्म है जिसमें एक ही लोकेशन पर एक ही किरदार के साथ शूट किया जाएगा, जबकि बाकी किरदारों के केवल वॉइस ओवर होंगे। फिल्म का निर्देशन अभिजीत वारंग ने किया है, जिनकी पहली फिल्म पिकासो को इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई और यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि दर्शकों को यह कैस लगेगा।" इस खबर के सामने आते ही अभिनेता के फैन्स फिल्म के प्रति काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं|
शरद केलकर के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्होंने 2004 में हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था, इसके बाद वह राम लीला, हीरो, रॉकी हैंडसम, सरदार गब्बर सिंह, हाउसफुल 4, तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर और लक्ष्मी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई दिए थे| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास के लिए शरद ने हिंदी में अपनी आवाज दी थी।