Bollywood News


अजय देवगन ने सिद्धार्थ रॉय कपूर के प्रोजेक्ट 'गोबर' के साथ मिलाया हाथ!

अजय देवगन ने सिद्धार्थ रॉय कपूर के प्रोजेक्ट 'गोबर' के साथ मिलाया हाथ!
पूरा देश पिछले साल 2020 से ही कठिन समय से गुजर रहा है, जब नए साल की शुरुवात हुई थी तो सभी यही सोच रहे थे कि अब कोरोना महामारी भारत देश में खत्म हो जाएगी| तभी कोविड के मामलों में अचानक वृद्धि होनी शुरू हो गई। मौजूदा स्थिति को देखते हुए, आए दिन किसी न किसी फिल्म के प्रदर्शन को रोका जा रहा है| परन्तु हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता अजय देवगन ने एक और नए प्रोजेक्ट को पकड़ लिया है|

अजय देवगन ने निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गोबर' के लिए हाँ कर दी है। इसका निर्देशन कार्य सबल शेखावत सम्भाल रहे हैं, अभिनेता ने इन्स्टाग्राम पर इस बात की जानकारी फैन्स के साथ साझा करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, "Joining forces with @roykapurfilms to bring you an aMOOsing story from the heartland of India - GOBAR|" इस खबर के सामने आते ही अभिनेता के फैन्स काफी खुश और उत्साहित नज़र आ रहे हैं|



अजय देवगन के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो इस समय उनकी 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का प्रोडक्‍शन कार्य चल रहा है। दूसरी ओर 'मे डे' की शूटिंग को भी महाराष्ट्र में लॉकडाउन की वजह से रोक दिया गया है, जिसमें वह अभिनय के साथ-साथ निर्देशन कार्य भी सम्भाल रहे हैं|

End of content

No more pages to load