Bollywood News


पॉपुलर टीवी शो 'डांस दीवाने 3' के होस्ट और डांसर राघव जुयाल हुए कोरोना संक्रमित!

पॉपुलर टीवी शो 'डांस दीवाने 3' के होस्ट और डांसर राघव जुयाल हुए कोरोना संक्रमित!
पिछले साल से ही पूरा देश कठिन समय से गुजर रहा है, जब नए साल की शुरुवात हुई थी तो सभी यही सोच रहे थे कि अब कोरोना महामारी भारत देश में खत्म हो जाएगी| तभी कोविड के मामलों में अचानक वृद्धि होनी शुरू हो गई। मौजूदा स्थिति को देखते हुए, आए दिन किसी न किसी फिल्म के प्रदर्शन को रोका जा रहा है| हाल ही में पॉपुलर टीवी शो 'डांस दीवाने 3' के होस्ट और डांसर राघव जुयाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं|

राघव जुयाल ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "बुखार और खांसी होने के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आये हो कृपया अपना टेस्ट करा ले। सभी गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखें।" इस खबर के सामने आते ही फैन्स कमेंट बॉक्स में उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं|



अगर आपको पता हो कुछ समय पहले इस शो के जज धर्मेश भी कोरोना संक्रमित से ग्रसित हो गए थे। उनके बाद शो के सभी क्रू मेंबर्स को भी कोरोना टेस्ट किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया, धर्मेश येलांदे जज के रूप में दिखाई देते हैं|

End of content

No more pages to load