इसके बाद उनको आईसीयू में रखा गया था, मीडिया खबरों की मानें तो कोरोना के कारण उनकी हालत ज्यादा खराब होती चली गई जिसके चलते उनको मुंबई के रहेजा अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था, जहाँ पर उन्होंने अपने परिवार वालीं की उपस्थिति में आखिरी साँस की है| हाल ही में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने श्रवण राठौड़ के निधन पर एक भावुक पोस्ट ट्विटर पर साझा की है|
अक्षय कुमार ने ट्विटर के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि श्रवण राठौड़ को देते हुए कैप्शन में लिखा कि, "म्यूजिक कंपोजर श्रवण के निधन की खबर सुनकर निशब्द हूँ, नदीम-श्रवण ने 90 के दशक और उसके बाद के समय में कई फिल्मों में अपनी संगीत का जादू बिखेरा, जिसमें धड़कन मेरे करियर में लीजेंडरी रही है, उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं|" अभिनेता की इस पोस्ट को देखने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक सभी कमेंट बॉक्स में अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं|
Very sad to know about the passing of music composer Shravan. Nadeem-Shravan created magic for many films in 90s and later, including Dhadkan that has remained legendary in my career. Deepest Condolences to his family. 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नदीम और श्रवण की जोड़ी बॉलीवुड में साजन, आशिकी और सड़क जैसी अनेक सुपरहिट फिल्मों में अपना संगीत दे चुकी है, भगवान श्रवण राठौड़ की आत्मा को शांति दे|