मीडिया खबरों के अनुसार उनकी आगामी फिल्म की शूटिंग खुलेआम बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए चल रही थी| जब इस बात का पता पंजाब पुलिस को चला तो वह लुधियाना के आर्य स्कूल के अंदर गाडियां लेकर आ गए और शूट रुकवाया गया|
बता दें कि आर्य स्कूल के अंदर लुधियाना सेशन कोर्ट का सेट बनाया गया था और वहीं पर शूटिंग चल रही थी| एसीपी वरियाम सिंह ने मौके पर पहुंच कर पहले शूटिंग को रोका, अंत में निर्देशक को फिल्म की शूटिंग की मंजूरी के कागजात दिखाने पड़े थे| सभी पेपर को चेक करने के बाद अभिनेता जिमी शेरगिल को पुलिस ने छोड़ दिया है|