Bollywood News


भारत में बढ़ती कोरोना महामारी को लेकर जॉन अब्राहम ने साझा किया वीडियो संदेश!

भारत में बढ़ती कोरोना महामारी को लेकर जॉन अब्राहम ने साझा किया वीडियो संदेश!
इस समय कोरोना के कहर ने देशभर की स्थिति नाजुक कर रखी है, अनेक फ़िल्मी प्रोजेक्ट और डेली शोज़ की शूटिंग को रोक दिया गया है| नाजुक स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है और लोगों के बचाव के लिए सभी की वैक्सीनेशन की जा रही है| इस जानलेवा काल में बॉलीवुड सेलेब्स भी खुलकर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, हाल ही में हिंदी सिनेमा के हैण्डसम हंक अभिनेता जॉन अब्राहम ने ऐसे ही लोगों का शुक्रिया करते हुए एक वीडियो इन्स्टाग्राम पर साझा किया है|

वीडियो में जॉन कह रहे हैं कि हर एक छोटा कदम इस महामारी में बहुत लाभदायक है। मैं सभी का शुक्रिया करता हूँ जो हर छोटी बड़ी मदद कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए लोग मदद मुहैया करवा रहा है। एनजीओ व आदि सोर्सेज लगातार मदद कर रहे हैं, अगर हम एक जिंदगी को भी बचा पाते हैं तो हम सफल होते हैं। इस काम को लगातार करना है और देश को बचाना है। अभिनेता ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "हम सभी की एकजुटता में ताकत है और इस लड़ाई को लड़ने में ताकत देती है|" अभिनेता के फैन्स कमेंट बॉक्स में उनके संदेश की जमकर सराहना कर रहे हैं|



जॉन अब्राहम के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह आने वाले समय में मिलाप जावेरी की 'सत्यमेव जयते' के सीक्वल 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी, परन्तु कोरोना की खराब स्थिति को देखते हुए इसको अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है| अभिनेता के फैन्स काफी समय से इसके रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load