हिंदी सिनेमा के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं| इसे 13 मई 2021 को ईद के मौके पर बड़े पर्दे और ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा| हाल ही में मेकर्स ने इसका चौथा गाना 'जूम जूम' भी रिलीज़ कर दिया है| इसमें सलमान और दिशा पाटनी के आकर्षक ठुमके लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं|
गाने की वीडियो को सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, "यह जूम जूम करने का समय नहीं है तो घर पर रहो और जूम जूम देखो, प्लीज सुरक्षित रहिए| दोनों के शानदार डांस मूव्स आपको जबरदस्ती नाचने के लिए मजबूर कर देंगें|
सलमान खान के साथ, फ़िल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है।
सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। फिल्मों को ज़ी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है। जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है।
सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर "राधे" का धमाकेदार गाना जूम-जूम हुआ रिलीज़!
Monday, May 10, 2021 14:18 IST
