Bollywood News


एंड पिक्चर्स पर 'द पावर' के प्रीमियर में फुल-ऑन धमाल मचाएंगे विद्युत जामवाल!

एंड पिक्चर्स पर 'द पावर' के प्रीमियर में फुल-ऑन धमाल मचाएंगे विद्युत जामवाल!
15 मई को रात 8 बजे, एंड पिक्चर्स पर होगा 'द पावर' का प्रीमियर हो रहा है| क्या आप इस वीकेंड कोई जबरदस्त एक्शन मूवी देखने की इच्छा रखते हैं? तो लीजिए, आपका इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि एंड पिक्चर्स 15 मई को रात 8 बजे फिल्म 'द पावर' के प्रीमियर के साथ आपको गैंगस्टर्स की जबर्दस्त भिड़ंत दिखाने जा रहा है।

यह फिल्म सभी एक्शन प्रेमियों के लिए एक ट्रीट होगी, जिसमें फुल-ऑन पंच और पावर के साथ एक्शन के बाप विद्युत जामवाल भी हैं। विद्युत जामवाल ऐसे कलाकारों के रूप में उभरे हैं, जो दमदार एक्शन से लेकर रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाने और एक खतरनाक गैंगस्टर बनने तक, सबकुछ कर सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने किया है, जिसमें रोमांस, बदले और ताकत की रोमांचक कहानी है। विद्युत जामवाल के साथ-साथ श्रुति हसन और सोनल चौहान की बेहतरीन अदाकारी से भरपूर यह फिल्म बॉलीवुड ड्रामा और शानदार एक्शन दृश्यों का परफेक्ट मिश्रण है।

इस कहानी में देवीदास ठाकुर (विद्युत जामवाल) और परी (श्रुति हसन) की जिंदगियां दिखाई गई हैं। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन अपने परिवारों की लड़ाई के चलते जल्द ही एक मतभेद में उलझ जाते हैं। जब विरोधी गैंग के गुंडे कालीदास ठाकुर (महेश वी. मांजरेकर) के परिवार के विरुद्ध एकजुट होकर उन पर जानलेवा हमला करते हैं, तब देवीदास अपने परिवार की सुरक्षा की बागडोर अपने हाथों में ले लेता है। ऐसे अप्रत्याशित वक्त से यह परिवार किस तरह निकलता है और इस सफर में कितने रिश्ते टूटते हैं, यही 'द पावर' की कहानी है।

देखिए 'द पावर' का प्रीमियर 15 मई को रात 8 बजे, एंड पिक्चर्स पर, जहां ये एक्शन का बाप करेगा सब का गेम ओवर!

End of content

No more pages to load