Bollywood News


जन्मदिन स्पेशल: 40 की हुई बॉलीवुड की बेबी डॉल, ऐसा रहा अभी तक का सफर!

जन्मदिन स्पेशल: 40 की हुई बॉलीवुड की बेबी डॉल, ऐसा रहा अभी तक का सफर!
हिंदी सिनेमा में अपने हॉट और आकर्षक डांस के लिए लोकप्रिय सनी लियोनी आज 13 मई को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं| उनका जन्म मई 1981 को कनाडा में पंजाबी परिवार में हुआ था। अभिनेत्री के बच्चपन का नाम किरनजीत कौर वोहरा है, आज इस खास दिन पर आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी|

अगर आपको पता हो सनी ने 19 साल की उम्र में ही पॉर्न इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था| कुछ साल बाद वह कलर्स टीवी शो बिग बॉस 5 में वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी के रूप में नज़र आई थी और यहीं से उनको भारत में लोग पसंद करने लगे थे| फ़िल्मी सफर की बात करें तो इन्होने 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में अपना अभिनय करियर शुरू किया| इसके बाद सनी लियोनी ने मुड़कर नही देखा और वह 'लीला एक पहेली', 'हेट स्टोरी 2', जैकपॉट, 'रागिनी एमएमएस 2', 'शूटआउट एट वडाला', 'वन नाइट स्टैंड' जैसी शानदार फिल्मों में अपनी हॉटनेस के द्वारा लोगों का मनोरंजन करती नज़र आई|



सनी ने कुछ समय पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि जब माँ-बाप को उनके पोर्न स्‍टार बनने की खबर पता चली थी तो उनको बहुत बड़ा झटका लगा था| अभिनेत्री ने बताया कि वह इस इंडस्ट्री में अपनी मर्जी से गई थी, उनकी असलियत पता चलते ही माता-पिता के पैरों नीचे से जमीन खिसक गई थी|

पिछले कुछ सालों से अभिनेत्री ने अपने आप को एक मजबूत वूमन के रूप में साबित किया है| अगर आपको पता हो साल 2011 में सनी ने डेनियल वेबर के साथ शादी कर ली थी। उन्होंने साल 2017 को निशा को गोद लिया था, इसके बाद सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों एशर और नोह को जन्म दिया था।



End of content

No more pages to load