Bollywood News


अपने घर के उपर से ताऊते तूफान के जाते ही नाचते दिखे कुणाल खेमू, देखिये वीडियो!

अपने घर के उपर से ताऊते तूफान के जाते ही नाचते दिखे कुणाल खेमू, देखिये वीडियो!
अभी-अभी खबर मिली है कि भयंकर ताऊते तूफान मुंबई से गुजर चूका है। हाल ही में यह बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू के घर की छत से निकला था, उपर आ कर पत्नी सोहा अली खान नुकसान का जायजा करने लगी। अभिनेत्री ने एक वीडियो इन्स्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें कुणाल, ताऊते के जाने के बाद पत्नी का अपने डांस के द्वारा मनोरंजन करते नज़र आ रहे हैं|

अगर आपको पता हो इस समय भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है, इस भयभीत कर देने वाली स्थिति में मनोरंजन जगत के कलाकार लोगों की मदद के लिए आगे आया रहे हैं| आस पड़ोस में फैली नकारात्मक में ऐसी वीडियो ही लोगों के चहरों पर मुस्कान लाती हैं। इस वीडियो में कुणाल अपने डोगी के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं|



ताउते साइक्लोन तूफान की बात करें तो मुंबई से लेकर पश्चिम घाट तक इसका प्रभाव देखने को मिला है| मीडिया खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन के ऑफिस के बाहर इस तूफान ने काफी तबाही मचाई हैं, दूसरी और रणबीर कपूर के घर के पास भी इसका दर्दनाक नजारा देखने को मिला है|

End of content

No more pages to load