जन्मदिन स्पेशल: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वॉचमैन से बेहतरीन कलाकार बनने तक का सफर!

Wednesday, May 19, 2021 11:36 IST
By Santa Banta News Network
हिंदी सिनेमा में शानदार अभिनय कौशल के द्वारा लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं| अभिनेता को आज फिल्म में कोई भी किरदार दे दिया जाए, वह उसमें जान डाल देते हैं, आज उनके धांसू डायलॉग और काबिलेतारीफ एक्टिंग का हर कोई दीवाना है| जन्मदिन के ख़ास मौके पर आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें|

अगर आपको पता हो नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर जिले के बुढ़ाना में हुआ था, उनके परिवार में वह नौ भाई बहन हैं, जिनमें सबसे बड़े नवाज हैं। इनके पिता खेती करके परिवार का भरण पोषण करते थे| अभिनेता साल भर पैसे जोड़कर ईद के मौके पर फिल्म देखने जाते थे, उनको बच्चपन से ही फ़िल्मी दुनिया अच्छी लगती थी|

कुछ समय पहले अभिनेता ने एक इन्टरव्यू में कहा था कि वह बचपन से गांव से बाहर निकलना चाहते थे और अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना सोच रहे थे| पहले उन्होंने हरिद्वार जाकर केमिस्ट्री में बीएससी की शिक्षा को पूरा किया|



इसके बाद एक नाटक को देखकर उन्होंने अभिनेता बनने का निर्णय ले लिया और इसके लिए वह स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए| वहां से आने के बाद उन्होंने नाटकों में एक्टिंग करने के साथ-साथ नोएडा की एक खिलौने फैक्ट्री में वॉचमैन का काम शुरू कर दिया था|

कुछ दिनों बाद अभिनेता मुंबई इस आस के साथ आ गए कि उन्हें टीवी सीरियल में कोई न कोई किरदार मिल जाएगा, परन्तु काम नही बना| अपने संघर्ष भरे दिनों में नवाज को आमिर खान स्टारर फिल्म 'सरफरोश' में छोटे से क़िरदार के द्वारा अभिनय कौशल दिखाने का मौका मिला| इसके बाद वह अनुराग कश्यप की 'ब्लैक फ्राइडे' और 'देव डी' में दिखाई दिए।



परन्तु उनको असली पहचान फिल्म 'न्यूयॉर्क' से मिली, इस फिल्म की सफलता के बाद वह अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वसेपुर' में नज़र आए| इस फिल्म ने तो उनके फ़िल्मी सफर को बदल कर रख दिया, इसमें उनके किरदार को दर्शकों का खूब प्यार प्राप्त हुआ| इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पीछे मुड़कर नही देखा और एक से बड़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया|
रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' दिवाली 2026 और 2027 की इन तारीखों पर होगी रिलीज!

रणबीर कपूर की आने वाली दो-भाग की फिल्म, रामायण, भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे प्रतीक्षित रिलीज में से एक है, दोनों भागों की रिलीज की तारीखें दिवाली 2026 और दिवाली 2027 होने की पुष्टि की गई है। दुनिया की

Wednesday, November 06, 2024
'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: हॉरर कॉमेडी प्रोजेक्ट 200 करोड़ पार करने के नजदीक!

कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पांचवें दिन हल्की सी गिरावट वाला कलेक्शन करते हुए अपना दबदबा बनाए रखा है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनीस बज्मी के

Wednesday, November 06, 2024
नवनीत उर्फ जीत ने 'दीवानियत' में अपने किरदार से कनेक्शन के बारे में की बात!

स्टार प्लस ने दर्शकों को आकर्षित करने वाली भावनात्मक कहानियों के लिए एक विशिष्ट पहचान बनाई है। यह चैनल अपने बेहतरीन शोज के लिए पॉपुलर है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों को नई सोच के

Tuesday, November 05, 2024
'आई वांट टू टॉक' ट्रेलर: अभिषेक मोटे पेट को लेकर समाज से लड़ते आए नजर!

शूजित सरकार द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ किया है| ट्रेलर वीडियो में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं । इस बार उन्हें पहले

Tuesday, November 05, 2024
फिल्म 'बेबी जॉन' का हाई ऑक्टेन एक्शन टीज़र कट आउट!

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का आखिरकार टीजर कट रिलीज हो गया है और यह वह सब कुछ है जिसकी प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे। कलीज़ द्वारा निर्देशित बेबी जॉन एक रोमांचक मसाला पारिवारिक मनोरंजक

Tuesday, November 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT