अगर आपको पता हो नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर जिले के बुढ़ाना में हुआ था, उनके परिवार में वह नौ भाई बहन हैं, जिनमें सबसे बड़े नवाज हैं। इनके पिता खेती करके परिवार का भरण पोषण करते थे| अभिनेता साल भर पैसे जोड़कर ईद के मौके पर फिल्म देखने जाते थे, उनको बच्चपन से ही फ़िल्मी दुनिया अच्छी लगती थी|
कुछ समय पहले अभिनेता ने एक इन्टरव्यू में कहा था कि वह बचपन से गांव से बाहर निकलना चाहते थे और अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना सोच रहे थे| पहले उन्होंने हरिद्वार जाकर केमिस्ट्री में बीएससी की शिक्षा को पूरा किया|
इसके बाद एक नाटक को देखकर उन्होंने अभिनेता बनने का निर्णय ले लिया और इसके लिए वह स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए| वहां से आने के बाद उन्होंने नाटकों में एक्टिंग करने के साथ-साथ नोएडा की एक खिलौने फैक्ट्री में वॉचमैन का काम शुरू कर दिया था|
कुछ दिनों बाद अभिनेता मुंबई इस आस के साथ आ गए कि उन्हें टीवी सीरियल में कोई न कोई किरदार मिल जाएगा, परन्तु काम नही बना| अपने संघर्ष भरे दिनों में नवाज को आमिर खान स्टारर फिल्म 'सरफरोश' में छोटे से क़िरदार के द्वारा अभिनय कौशल दिखाने का मौका मिला| इसके बाद वह अनुराग कश्यप की 'ब्लैक फ्राइडे' और 'देव डी' में दिखाई दिए।
परन्तु उनको असली पहचान फिल्म 'न्यूयॉर्क' से मिली, इस फिल्म की सफलता के बाद वह अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वसेपुर' में नज़र आए| इस फिल्म ने तो उनके फ़िल्मी सफर को बदल कर रख दिया, इसमें उनके किरदार को दर्शकों का खूब प्यार प्राप्त हुआ| इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पीछे मुड़कर नही देखा और एक से बड़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया|