Bollywood News


वरुण धवन ने लगाई यूट्यूबर की विधायक पर नस्लीय टिप्पणी करने पर फटकार!

वरुण धवन ने लगाई यूट्यूबर की विधायक पर नस्लीय टिप्पणी करने पर फटकार!
बॉलीवुड के युवा प्रतिभावान अभिनेता वरुण धवन ने हाल ही में यूट्यूबर पारस सिंह की सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई है| अगर आपको पता हो पारस ने अरुणाचल प्रदेश के विधायक पर एक नस्लीय टिप्पणी कर दी थी| इसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया और अब वरुण ने भी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर कड़े शब्दों में उनकी निंदा की है|

कुछ समय पहले ही वरुण अरुणाचल प्रदेश में अमर कौशिक निर्देशित फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग पूरी करके लौटे थे| अभिनेता ने पोस्ट में लिखा कि, "अरुणाचल प्रदेश में इतना वक्त बिताने के बाद अब समय आ गया है कि हम खुद को और दूसरों को शिक्षित बनाए और समझाएं कि ये कितना गलत है|" इसको देखने के बाद अभिनेता के फैन्स उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं|



बता दें कि यूट्यूबर ने विधायक को गैर-भारतीय बताते हुए रविवार को एक वीडियो पोस्ट किया था, इसमें उन्होंने अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बता दिया था और बाद में एक वीडियो शेयर करते हुए माफी भी मांग ली थी| वरुण धवन की बात करें तो वह आने वाले समय में अमर कौशिक की फिल्म 'भेड़िया' में कृति सैनन के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं|

End of content

No more pages to load