Bollywood News


मायावती पर टिप्पणी करना रणदीप हुड्डा को पड़ा भारी, यूऍन ने ब्रांड एंबेसडर पद से निकाला!

मायावती पर टिप्पणी करना रणदीप हुड्डा को पड़ा भारी, यूऍन ने ब्रांड एंबेसडर पद से निकाला!
कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा अपने एक पुराने वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के कारण काफी सुर्ख़ियों में चल रहे हैं| इसको देखने के बाद यूजर्स अभिनेता को गिरफ्तार करने की मांग भी कर रहे हैं| इसमें रणदीप बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के बारे में कुछ गलत टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं| हाल ही में खबर मिली है कि यूनाइटेड नेशन ने अभिनेता को संरक्षण सम्मेलन (सीएमएस) के एम्बेसडर पद से भी निकाल दिया है|

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणदीप स्टेज पर गेस्ट के सामने बैठकर बैठे बोल रहे हैं वह एक डर्टी जोक सुनाना चाहते हैं| इसके बाद वह कहते हैं, "एक बार मायावती 2 बच्चों के साथ जा रही होती है, उस वक्त एक आदमी उनसे पूछता है कि क्या ये दोनों बच्चे जुड़वा हैं? तो मायावती कहती हैं नहीं एक 4 साल का और दूसरा 8 साल का है|" इसके बाद अभिनेता ने जो कहा उसको सुनकर लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनको लताड़ लगानी शुरू कर दी|



बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी सोशल मीडिया पर रणदीप के इस मजाक का जवाब देते हुए लिखा कि, "हाँ, यह जातिवादी है, कृपया इसका कारण भी बताएं कि आप केवल महिलाओं से अपने पुरुष सहयोगियों के लिए माफी मांगने के लिए क्यों कहते हैं जबकि आप सेक्सिज्म का प्रचार करते हैं, मेरी सांस नहीं रुक रही है|" इसको देखने के बाद यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं|

End of content

No more pages to load