Bollywood News


अपने परिवार के साथ श्री हरमिंदर साहिब गुरुद्वारा दर्शन करने पहुंची कंगना रनौत!

अपने परिवार के साथ श्री हरमिंदर साहिब गुरुद्वारा दर्शन करने पहुंची कंगना रनौत!
बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती नज़र आती हैं| हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें अमृतसर के श्री हरमिंदर साहिब गुरुद्वारा से काफी वायरल हो रही हैं| अभिनेत्री ने भी इनको इन्स्टाग्राम पर साझा किया है, इनको देखने के बाद यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं|

कंगना ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "आज मैं श्री हरमंदिर साहिब गोल्डन टेंपल आई, मेरा पालन-पोषण नॉर्थ में हुआ है और मेरे परिवार का हर सदस्य कई बार यहाँ चुका है| लेकिन मैं पहली बार आई हूँ, गोल्डन टेंपल की सुंदरता को देखकर हैरान हूँ|" अभिनेत्री ने इन्स्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं|



कुछ समय पहले किसान आंदोलन के समय कंगना और पंजाबी गायक, अभिनेता दिलजीत दोसांझ के बीच सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई थी| इसके बाद अभिनेत्री के उपर दिल्ली के गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी ने केस दर्ज़ करा दिया था|

अभिनेत्री के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह आने वाले समय में फिल्म 'थलाइवी' में नज़र आने वाली हैं, जिसको इसी साल अप्रैल में रिलीज़ किया जाना था| परन्तु कोरोना महामारी के बढ़ जाने से इसके प्रदर्शन को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है| इसकी कहानी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है, इसमें उनके फिल्मी सफर और राजनीति करियर को दिखाया जाएगा|

End of content

No more pages to load