Bollywood News


जूही चावला 5G केस की सुनवाई में एक व्यक्ति ने गाया अभिनेत्री का गाना, जज हुए नाराज़!

जूही चावला 5G केस की सुनवाई में एक व्यक्ति ने गाया अभिनेत्री का गाना, जज हुए नाराज़!
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने भारत देश में आ रहे 5जी नेटवर्क के खिलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दर्ज़ की थी| अभिनेत्री का कहना है कि इसकी बुरी रेडिएशन का प्रभाव जानवरों, वनस्पतियों और जीवों के उपर पड़ेगा| हाल ही में जूही ने एक और पोस्ट अपने इन्स्टाग्राम पर साझा करते हुए ट्रोलर को आड़े-हाथ लिया था| अगर आपको पता हो कल यानि 2 जून को इस मामले की सुनवाई वर्चुअल तरीके से होने वाली थी|

वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने गाया जूही चावला की फिल्म का गाना तो नाराज़ जज ने उस इन्सना की पहचान करके उसके उपर एक्शन लेने की बात कही है| बता दें कि पहले वह व्यक्ति बोलता है जूही मेम मुझे दिखाई नही दे रहे, कहां है वो, इसके बाद वह 'मेरी लाडो की आएगी बारात के ढ़ोल बजाओ जी' गाने लगा|



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शख्स ने कई बार सुनवाई के लिंक को ज्वाइन करके सुनवाई को खराब करने की कोशिश की थी| अंत में नाराज कोर्ट के जज ने उस शख्स की पहचान करके उसके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी करने का आदेश दे दिया, इस केस की अगली कारवाई कब होगी ये तो समय ही बताएगा|

End of content

No more pages to load