क्यों वंदना का इंटरनेट पर भरोसा परिवार के लिये खड़ी कर सकता है कोई मुसीबत?

Thursday, June 10, 2021 12:08 IST
By Santa Banta News Network
सोनी सब का शो 'वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्से' अपने रोचक टि्वस्टम और टर्न से दर्शकों को लगातार बांधे हुए है। इस शो में रोजमर्रा की कहानियों को समेटा गया है। इसके आगे आने वाले एपिसोड में बिना एक्ससपर्ट की सलाह के इंटरनेट की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा करने की हमारी आम गलती को दिखाया जायेगा।

दर्शकों को एक के बाद एक मजेदार घटनाएं देखने को मिलेंगी, जिससे वागले परिवार संकट में पड़ जायेगा। वंदना को सिरदर्द हो रहा है। आदतन वह अपनी परेशानी का हल इंटरनेट पर ढूंढने की कोशिश करती है। वेब पर सर्च करने के दौरान उसे पता चलता है कि सिरदर्द का एक कारण ब्रेन ट्यूमर भी होता है। अचानक पता चली इस बात से हैरान और घबरायी हुयी, वंदना को अहसास होता है कि उसके पास जिंदगी के गिने-चुने पल ही बचे हैं। वह जल्द् ही मरने वाली है। बेहद परेशान वंदना अपना ज्ञान और सीक्रेट अपने बच्चोंग से शेयर करने का फैसला करती है। बड़े ही भारी मन से वह अपनी भावनाओं को पन्नेन पर उतारती है और एक चिट्ठी पर अपने बच्चोंे के लिये सीख भी लिखती है।

क्यों वागले परिवार को वंदना के असामान्यर व्यरवहार का पता चल पायेगा? क्या वे वंदना को इस बात के लिये समझा पायेंगे कि इंटरनेट पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिये?

वंदना की भूमिका निभा रहीं, परिवा प्रणति कहती हैं, "आज के जमाने में जब भी हमें कोई दुविधा होती है हम सबसे पहले इंटरनेट पर जाते हैं। कई बार हमें सही रिजल्टह मिलते हैं और कई बार वह थोड़ा अस्पमष्टा होता है। लेकिन यह जानते हुए भी कि कई बार जवाब सही नहीं होते हैं, फिर भी हम वेब वर्ल्डस का इस्तेहमाल करना बंद नहीं करते। आगामी एपिसोड में मेरा किरदार वंदना, इंटरनेट पर कुछ ज्याहदा ही यकीन करती हुयी दिखायी गयी है, जिससे उसे विश्वाआस हो जाता है कि वह जल्दा ही मरने वाली है। इस एपिसोड में यह दिखाया गया है कि वेब पर सेहत से जुड़ी परेशानियों और उसका हल ढूंढने को लेकर हम अक्सहर गलती कर जाते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि इस एपिसोड से काफी कुछ सीखने को मिलने वाला है और मुझे उम्मीकद है दर्शकों को कई सारी घटनाओं पर हंसने के साथ-साथ सीख भी मिलेगी।"

राजेश वागले का किरदार निभा रहे, सुमित राघवन ने कहा, "आगामी एपिसोड मजेदार ट्विस्टए के साथ आंखें खोलने वाला भी है। मुझे ऐसा लगता है कि इस कहानी में एक आम व्य वहार को दर्शाया गया है। स्क्रिप्टस पढ़ने के दौरान मुझे काफी हंसी आयी और मुझे पूरा विश्वाहस है दर्शकों को इस एपिसोड में काफी मजा आयेगा। आखिरकार, हम सब ही कभी ना कभी किसी चीज को लेकर इंटरनेट पर जाते ही हैं, लेकिन यह कहानी कुछ खास बातों पर रोशनी डालेगी। इससे हम इंटरनेट पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचेंगे। हमारे दर्शकों के लिये यह देखना बड़ा मजेदार होने वाला है कि राजेश अपनी पत्नीन के इंटरनेट पर अंधविश्वा स को कैसे संभालेगा।"

देखते रहिये, परिवा प्रणति और सुमित राघवन को राजेश और वंदना वागले के रूप में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे सिर्फ सोनी सब पर|
छावा ट्रेलर: छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दुश्मनों को खदेड़ते नज़र आए विक्की कौशल!

बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक महाकाव्य छावा ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाना जारी रखा है, कुछ समय पहले इसके निर्माताओं ने अक्षय

Thursday, January 23, 2025
फरमान हैदर, यानी दिग्विजय, ने स्टार प्लस के शो पॉकेट में आसमान के बारे में शेयर किए कुछ अहम राज़!

स्टार प्लस ने एक बार फिर अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए भावनात्मक रूप से दमदार और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के

Wednesday, January 22, 2025
जयपुर में सिंगा की धमाकेदार एंट्री: संगीत, जादू और यादों से भरी रात!

जयपुर में उत्साह की लहर दौड़ गई जब फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार सिंगा को देखने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यह जीवंत

Wednesday, January 22, 2025
'मधनिया' पोस्टर ने डेलबर आर्या की अब तक की सबसे प्रमुख परफॉर्मेंस का किया खुलासा, नव बाजवा के साथ!

बहुत ही प्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'मधनिया' ने अब तक के सबसे रोमांचक सिनेमाई अनुभव का संकेत दिया है, और हाल ही में

Wednesday, January 22, 2025
सैफ अली खान अटैक मामला: अभिनेता को 21 जनवरी के दिन अस्पताल मिलेगी छुट्टी!

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, जिन्होंने हाल ही में अपने बांद्रा स्थित आवास पर डकैती के प्रयास के दौरान चाकू से कई बार

Tuesday, January 21, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT