हाल ही में अक्षय ने ट्विटर पर उसको पढने के बाद अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है| बता दें कि बॉलीवुड हंगामा ने सोशल मीडिया पर कहा था कि 'बेल बॉटम' के लिए अभिनेता ने खुद की फीस 30 करोड़ रुपये से कम करने पर सहमति दी है| इसको पढ़ने के बाद अभिनेता ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि, "फेक स्कूप्स के लिए जागना कैसा लगता है|" अब सोशल मीडिया यूजर्स जमकर इस खबर को छापने वाले अकाउंट पर जुबानी तीर चला रहे हैं|
What waking up to FAKE Scoops feels like! 🙄🥴 https://t.co/jxn1cXT6as
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2021
अक्षय कुमार पिछले करीब 18 साल से एक दिन में सिर्फ 8 घंटे ही काम करते थे, परन्तु इस प्रोजेक्ट के लिए कोरोना के कारण स्थिति खराब होने से अपनी टीम को डबल शिफ्ट करने के लिए कहा था| अभिनेता की इस बात को सुनकर सभी हैरान रह गए थे, उन्होंने प्रोड्यूसर के पैसे बचाने के लिए दो यूनिट में शूटिंग शुरू कर दी थी और पूरी फिल्म की स्टार कास्ट डबल शिफ्ट में काम करने लगी थी।
उस समय निर्माता जैकी भगनानी ने भी कहा था कि अक्षय कुमार ने 18 साल में पहली बार डबल शिफ्ट काम किया है। उन्होंने कहा, 'अक्षय सर वास्तव में एक जबरदस्त अभिनेता हैं और उनके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जब उन्होंने दो यूनिट का सुझाव दिया तो हम हैरान थे और उत्साहित भी। अक्षय के फैन्स उनकी सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं|