हिंदी सिनेमा में अपने बेबाक बयानों के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना पासपोर्ट रिन्यूअल करवाने के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है| हाल ही में वह बॉम्बे हाईकोर्ट से परमिशन लेती नज़र आई हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर में अभिनेत्री के पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने वाली है| आने वाले समय में उनको शूटिंग के लिए दूसरे देश में जाना है और अगर उनका पासपोर्ट समय पर रिन्यू नही हो पाया तो उनके आगामी प्रोजेक्ट को रोकना पड़ सकता है|
कुछ समय पहले अभिनेत्री पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था और उसी के चलते उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है| हाल ही में पासपोर्ट ऑफिस ने कंगना पर मुनव्वर अली द्वारा दर्ज़ एफआईआर के कारण उनका पासपोर्ट रिन्यू नही करने पर सहमति जताई है| इसलिए अब अभिनेत्री ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अपील की है कि कृप्या करके उनका पासपोर्ट बिना किसी रुकावट के रिन्यू कर दिया जाए, आज इस पूरे मामले को लेकर सुनवाई होने वाली है|
बता दें कि अभिनेत्री के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कोर्ट को बताया है कि उन्हें जून के अंत तक बुडापेस्ट हंगरी जाना है जहां वो अगस्त 2021 तक रह कर अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग को पूरा करेंगी|
अगर आपको पता हो पिछले साल अक्टूबर में कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल के उपर विवादित टिप्पणी देने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी| यह मामला आने वाले समय में किस मोड़ पर जाकर खत्म होगा, ये देखना दिलचस्प होने वाला है|
कंगना रनौत को पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए इसलिए लेनी पड़ी हाईकोर्ट की परमिशन!
Tuesday, June 15, 2021 08:50 IST


