रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल स्कॉटलैंड में कोरोना महामारी में शुरू हुई थी और वहीं पर खत्म हुई| अब इसके रिलीज़ की खबर के सामने आते ही अभिनेता के फैन्स और हिंदी सिनेमा प्रेमी काफी खुश और उत्साहित नज़र आ रहे हैं| अक्षय ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि इस फिल्म को 27 जुलाई, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा|
पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "मैं जानता हूं कि आप सब बेसब्री से बेल बॉटम की रिलीज की इंतजार कर रहे हैं. हमारी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए हर्ष महसूस कर रहा हूं. ये विश्वभर में बड़े पर्दे पर 27 जुलाई को रिलीज हो रही है|" इसको देखने के बाद अभिनेता के फैन्स कमेंट बॉक्स में जमकर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-
अक्षय कुमार पिछले करीब 18 साल से एक दिन में सिर्फ 8 घंटे ही काम करते थे, परन्तु इस प्रोजेक्ट के लिए कोरोना के कारण स्थिति खराब होने से अपनी टीम को डबल शिफ्ट करने के लिए कहा था| अभिनेता की इस बात को सुनकर सभी हैरान रह गए थे, उन्होंने प्रोड्यूसर के पैसे बचाने के लिए दो यूनिट में शूटिंग शुरू कर दी थी और पूरी फिल्म की स्टार कास्ट डबल शिफ्ट में काम करने लगी थी।
उस समय निर्माता जैकी भगनानी ने भी कहा था कि अक्षय कुमार ने 18 साल में पहली बार डबल शिफ्ट काम किया है। उन्होंने कहा, 'अक्षय सर वास्तव में एक जबरदस्त अभिनेता हैं और उनके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जब उन्होंने दो यूनिट का सुझाव दिया तो हम हैरान थे और उत्साहित भी।