तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के रोचक फर्स्ट लुक ने लोगों की जिज्ञासा को पहले ही दुगना कर दिया था| दोनों के फैन्स फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे, मगर कोरोना के कारण फिल्म तय समय 18 सितम्बर 2020 को रिलीज़ नहीं हो पाई| मगर अब इसको 2 जुलाई 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा, इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर दी थी|
हाल ही में फिल्म मेकर्स ने इसका पहला गाना लोगों के सामने प्रस्तुत कर दिया है| गाने का टाइटल है 'दिल मेल्ट करदा', इसका मधुर संगीत गाने को बेहतरीन बनाता है, इसमें विक्रांस मैसी और तापसी पन्नू की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों का काफी ध्यान आकर्षित कर रही है| दोनों के फैन्स कमेंट बॉक्स में जमकर फिल्म के प्रति अपनी उत्सुकता प्रकट कर रहे हैं|
इस फिल्म के आकर्षक पोस्टर और मजेदार टीजर को देखने के बाद फैन्स काफी समय से ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे| उनकी उत्सुकता को खत्म करते हुए तापसी ने 11 जून को इन्स्टाग्राम पर इसका थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर पेश किया था, जिसको लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी|
आनन्द राय व हिमांशु शर्मा के निर्माण में बनी 'हसीन दिलरुबा' में विक्रांत मैसी पहली बार तापसी के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं| इनके अलावा हंसिका मोटवानी और हर्षवर्धन राणे के भी दोनों के साथ सहायक भूमिका में नज़र आने वाले हैं|
तापसी पन्नू की "हसीन दिलरूबा" का पहला रोमांटिक गाना 'दिल मेल्ट करदा' रिलीज़!
Tuesday, June 15, 2021 14:44 IST
