गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, जो 15 जून को पचास वर्ष की हो गईं, उन्होंने इस लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ अपने विशेष दिन की शुरुआत की। सुनीता की मां सावित्री शर्मा और भाई देबू शर्मा भी मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनीता ने कहा, "मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती की मैंने गोल्डन जुबली पूरी कर लिए है | मैं अपने परिवार के साथ मेरा यह दिन घर पर बिताया। गोविंदा, टीना, यश, मेरी मां सावित्री और भाई देबू की उपस्थिति में हम सबने साथ में बहोत ही अच्छा समय बिताया है। मैंने महामारी की वजह से बहूत ही सामान्य तरीकेसे मेरा जन्मदिन मानाने का निर्णय लिया। यह मेरा दूसरा लॉकडाउन जन्मदिन था| यह एक सुखद अहसास है की सबका प्यार मेरे साथ है, बुरा सिर्फ इस बात का लग रहा है की में अपने दोस्तों और प्रियजनों से मिल नहीं पायी।"
इस मौके पर खुश गोविंदा ने कहा, "भगवान सुनीता को लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें और उन्हें दुनिया की सारी खुशियाँ दें। मुझे और सुनीता को अपनी दुआओं में रखने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं|"
लॉकडाउन में परिवार के साथ मनाया सुनीता आहूजा ने अपना 50वां बर्थडे!
Wednesday, June 16, 2021 11:13 IST


