Bollywood News


'सीता- द इनकार्नेशन' से करीना कपूर खान को बाहर का रास्ता, ये अभिनेत्री आ सकती है नज़र?

'सीता- द इनकार्नेशन' से करीना कपूर खान को बाहर का रास्ता, ये अभिनेत्री आ सकती है नज़र?
कुछ समय पहले खबर आई थी कि महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म 'सीता- द इनकार्नेशन' में सीता का किरदार निभाने के लिए करीना कपूर खान ने मेकर्स से काफी बड़ी रकम मांग ली थी| जिसके बाद उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया गया था, दीपिका पादुकोण के बाद उनके नाम पर भी तलवार लटकती नज़र आई थी| अब खबर आ रही है कि करीना की जगह इस प्रोजेक्ट में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत दिखाई दे सकती हैं|

बता दें कि इसकी कहानी में सीता माता की त्याग भावना का प्रदर्शन किया जाएगा| ट्विटर पर करीना कपूर खान को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही थी, जिसकी वजह उनका सीता किरदार निभाने के लिए 12 करोड़ रुपये की मांग करना था|

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 'सीता- द इनकार्नेशन' के मेकर्स करीना कपूर के स्थान पर कंगना रनौत को साइन करने का विचार कर रहे हैं| इसके लेखक राइटर केवी विजयेन्द्र प्रसाद यही चाहते हैं कि अभिनेत्री इसमें सीता का किरदार निभाए| परन्तु अभी तक किसी का अधिकारिक बयान इस बारे में सामने नही आया है, बात करें विजयेन्द्र प्रसाद की तो वह अपने बेटे एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशक फिल्म 'आरआरआर' के प्रदर्शन की तैयारियों में लगे हुए हैं|

End of content

No more pages to load