Bollywood News


खिलाड़ी अक्षय कुमार ने शेयर किया शिल्पा शेट्टी की कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' का ट्रेलर!

खिलाड़ी अक्षय कुमार ने शेयर किया शिल्पा शेट्टी की कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' का ट्रेलर!
अगर आपको पता हो साल 2003 में अक्षय कुमार की मनोरंजन से भरपूर सुपरहिट फिल्म 'हंगामा' रिलीज़ हुई थी| इसका निर्देशन कार्य प्रियदर्शन ने सम्भाला था, यह उस समय कि बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक है| हाल ही में 'हंगामा 2' रिलीज़ किया गया है, जिसको अक्षय ने अपने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा किया है|

बता दें कि इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं| इसको शेयर करते हुए अभिनेता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, "हंगामा 2 ट्रेलर, मेरे प्यारे दोस्तों, प्रियदर्शन सर, #परेश रावल और रतन जैन की अगली #Hungama2 का ट्रेलर लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है, एक पागल हंसी, सारी टीम को शुभकामनाएँ|" देखिये ट्रेलर-



फिल्म 'हंगामा 2' में फिर से परेश रावल, राधे श्याम तिवारी के किरदार में नज़र आने वाले हैं, जो अपनी पत्नी अंजलि तिवारी (शिल्पा शेट्टी कुंद्रा) की खूबसूरती को लेकर हमेशा चिंतित रहता है| इन दोनों के अलावा इसमें मिज़ान और प्रणिता सुभाष अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं| यह 23 जुलाई 2021 को डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी और डिज्नी + हॉटस्टार प्रीमियम पर रिलीज़ होने जा रही है|

End of content

No more pages to load