Bollywood News


शिल्पा शेट्टी स्टारर 'हंगामा 2' का पहला गाना 'चुरा के दिल मेरा 2.0' रिलीज़!

शिल्पा शेट्टी स्टारर 'हंगामा 2' का पहला गाना 'चुरा के दिल मेरा 2.0' रिलीज़!
कुछ समय पहले फिल्म 'हंगामा 2' का मजेदार ट्रेलर लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था, जिसको लोगों को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी| हाल ही में मेकर्स ने इसका पहला गाना 'चुरा के दिल मेरा 2.0' रिलीज़ किया है, जिसमें शिल्पा युवा प्रतिभावान अभिनेता मिजान जाफरी के साथ ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं| इसको अभिनेत्री ने अपने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ भी साझा किया है|

पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा कि, "ये रही, नई बोतल में पुरानी शराब, ओजी @अक्षयकुमार को याद किया, लेकिन #Filhaal, यह @meezaanj का दिल चुराने का समय है ❤️ #चुरा के दिल मेरा 2.0 गाना अब आउट हो गया है!
हम सभी की ओर से स्वर्गीय #सरोजखान जी को... धन्यवाद, @brinda_gopal मास्टर @anumalikmusic 🙏🏻 # हंगामा2|" इसको देखने के बाद अभिनेत्री के फैन्स और यूजर्स जमकर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-





'हंगामा 2' में फिर से परेश रावल, राधे श्याम तिवारी के किरदार में नज़र आने वाले हैं, जो अपनी पत्नी अंजलि तिवारी (शिल्पा शेट्टी कुंद्रा) की खूबसूरती को लेकर हमेशा चिंतित रहता है| इन दोनों के अलावा इसमें मिज़ान और प्रणिता सुभाष अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं| यह 23 जुलाई 2021 को डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी और डिज्नी + हॉटस्टार प्रीमियम पर रिलीज़ होने जा रही है|

End of content

No more pages to load