Bollywood News


दिलीप साहब के बेहद करीबी दोस्त धर्मेन्द्र देओल उनके अंतिम दर्शन करते वक्त हुए भावुक!

दिलीप साहब के बेहद करीबी दोस्त धर्मेन्द्र देओल उनके अंतिम दर्शन करते वक्त हुए भावुक!
अगर आपको पता हो कल यानि 7 जुलाई को हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया था| उनके निधन की खबर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला के रख दिया है, जो लोग अभिनेता के बेहद करीब थे वह उनके एकदम चले जाने से टूट गए हैं| उन्ही में से एक बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेन्द्र भी हैं जो उनके अंतिम दर्शन के व्यक्त काफी ज्यादा भावुक हो गए थे|

धर्मेन्द्र ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने दिल को छूने वाली बात कही है| पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, "सायरा ने जब कहा 'धरम देखो साहेब ने पलक झपकी है' दोस्तों जान निकल गई मेरी, मालिक मेरे प्यारे भाई को जन्नत नसीब करें|" आगे उन्होंने लिखा, "दोस्तों मुझे दिखावा नहीं आता है, मैं अपने जज़्बात पर काबू नहीं रख पाता, अपना समझ के कह जाता हूँ|" देखिये-



दिलीप ने हिंदी सिनेमा में फिल्म 'ज्वार भाटा' (1944) से कदम रखा था, उन्होंने करीब छह दशक तक दर्शकों का अपने बेहतरीन अभिनय के द्वारा मनोरंजन किया था| वह 'मधुमति', 'मुगल-ए-आजम', 'नया दौर', 'राम और श्याम' 'अंदाज', 'दीदार', 'देवदास', जैसी सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुके थे|

अभिनेता आखिरी बार बड़े पर्दे 1998 की फिल्म 'किला' में दिखाई दिए थे, इसके बाद वह अपने फैन्स से सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा जुड़े रहते थे| बॉलीवुड सेलेब्स और उनके करीबी रिश्तेदार सोशल मीडिया पर अपनी भावुक श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, भगवान दिलीप जी की आत्मा को शांति दे|

End of content

No more pages to load