Bollywood News


तापसी पन्नू ने लॉन्च किया 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' प्रोडक्शन हाउस, जानिये क्या है तैयारी!

तापसी पन्नू ने लॉन्च किया 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' प्रोडक्शन हाउस, जानिये क्या है तैयारी!
तापसी पन्नू आज बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिन्हें उनकी अदाओं के साथ-साथ ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है| बीते सालों में तापसी ने पिंक, बदला, सांड की आँख, थप्पड़ और हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों से अपने अभिनय कौशल के द्वारा लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है| हाल ही में अभिनेत्री ने इन्स्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्होंने अपने 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' प्रोडक्शन हाउस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है|

तापसी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "पिछले साल जब मुझे इस भारतीय फिल्म उद्योग के सपने में डूबे हुए लगभग एक दशक हो गया था, मुझे कभी नहीं पता था कि मैं न केवल तैरूंगा बल्कि वास्तव में अपने तरीके से तैरना सीखूंगा। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने कभी एक सार्वजनिक हस्ती बनने का सपना नहीं देखा था, मैं हमेशा उन सभी की आभारी हूं जिन्होंने मुझे और मेरे काम पर इतना प्यार और विश्वास दिया है। कुछ लौटाने का समय, क्योंकि बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी आती है। इसलिए मुझे शुभकामनाएं दें और मैं सर्वश्रेष्ठ लाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करने का वादा करता हूं, क्योंकि दृश्य "बाहर" से सबसे अच्छा हैजीवन का एक नया अध्याय लिखना, अब एक निर्माता के रूप में "आउटसाइडर फिल्म्स" के साथ #OutsidersFilms #NewChapter|" अभिनेत्री के फैन्स इस खबर को पढ़ने के बाद काफी खुश और उत्साहित नज़र आ रहे हैं और कमेंट बॉक्स में जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-





फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो तापसी आखिरी बार फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई थी| आने वाले समय में वह शाबाश मिट्ठू, दोबारा, लूप लपेटा और रश्मि रॉकेट जैसे प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाली हैं| अभिनेत्री के फैन्स इन सभी के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load