कल यानि 19 जुलाई की रात मुंबई क्राइम ब्रांच ने मशहूर बिजनेसमैन और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया था| राज को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है, आज कोर्ट उनके इस केस की सुनवाई करते हुए राज को 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहने के आदेश दे दिए हैं, सूत्रों की मानें तो उनके आईटी हेड रयान थोर्पे को भी इतने ही दिन कस्टडी में रखा जाएगा|
राज कुंद्रा का फोन और इलेक्ट्रॉनिक एविडेन्स सीज करते हुए उनके उपर कानून की IPC धारा 420 और 67A नॉन बेलेबल के तहत केस दर्ज़ किया गया है| सोमवार की रात करीब चार घंटे तक मुंबई क्राइम ब्रांच के सवालों का जवाब देते रहे और इसके बाद उनको जेजे अस्पताल में मेडिकल ले लिए भेज दिया गया था|
राज की लीगल टीम अब यही प्रयास करेगी कि उनकी गिरफ्तारी को रुकवाते हुए जल्द से जल्द जमानत करवाई जा सके| ये देखना भी दिलचस्प होने वाला है कि 23 जुलाई के बाद ये केस कौन सा नया मोड़ लेता है| मीडिया खबरों के मुताबिक राज ने इंग्लैंड में रह रहे अपने भाई के साथ मिलकर कंपनी बनाई थी, ये दोनों भारत में फिल्मों का शूट करने के बाद उसको वी ट्रांसफर के माध्यम से विदेश भेज देते थे| वर्तमान समय में मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि राज के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं जो कोर्ट के सामने पेश किए गए हैं|
अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी राज कुंद्रा को कोर्ट ने इतने दिन तक कस्टडी में भेजा!
Tuesday, July 20, 2021 14:41 IST
