अक्षय ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "रिलीज से एक दिन पहले की वह घबराहट वापस आ गई है और भगवान की कसम है कि मैंने इसे याद किया है। पेश है एक और दोस्ताना रिमाइंडर :) #बेलबॉटम कल रिलीज़ हो रही है। अभी टिकट बुक करें:
पेटीएम: https://m.paytm.me/bbottom
बीएमएस: https://bookmy.show/BellBottom21"| इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-
That nervousness of one day before the release is back and swear to God I've missed it. Here's another friendly reminder :) #Bellbottom releasing tomorrow. BOOK TICKETS NOW:
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 18, 2021
Paytm: https://t.co/YdJ6rg8jIi
BMS: https://t.co/kLhrgRAOJB pic.twitter.com/yd5inWFuoI
अक्षय पिछले करीब 18 साल से एक दिन में सिर्फ 8 घंटे ही काम करते थे, परन्तु इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने कोरोना के कारण स्थिति खराब होने से अपनी टीम को डबल शिफ्ट करने के लिए कहा था| अभिनेता ने प्रोड्यूसर के पैसे बचाने के लिए दो यूनिट में शूटिंग शुरू कर दी थी और पूरी फिल्म की स्टार कास्ट डबल शिफ्ट में काम करने लगी थी।
उस समय निर्माता जैकी भगनानी ने भी कहा था 'अक्षय सर वास्तव में एक जबरदस्त अभिनेता हैं और उनके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जब उन्होंने दो यूनिट का सुझाव दिया तो हम हैरान थे और उत्साहित भी। रंजित तिवारी के निर्देशन में बनी 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट के किरदार में नज़र आएँगे, उनके अलावा इसमें वाणी कपूर, हमा कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम किरदारों में नज़र आने वाली हैं|