Bollywood News


मैरी क्रिसमस के 'रात अकेली थी' में दिखी कैटरीना और विजय की रोमांटिक केमिस्ट्री!

मैरी क्रिसमस के 'रात अकेली थी' में दिखी कैटरीना और विजय की रोमांटिक केमिस्ट्री!
कुछ समय पहले ही कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर हिंदी फिल्म "मेरी क्रिसमस" के नए गाने `रात अकेली थी` को रिलीज़ कर दिया गया है| सोशल मीडिया पर इस सोंग को लेकर कई तरह की वीडियो भी बननी शुरू हो गई हैं| अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया यह सॉन्ग रिलीज़ होते ही वायरल होने लगा है| कैटरीना और विजय की थ्रिलर मूवी `मेरी क्रिसमस` इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है| पहले यह दिसंबर 2023 हो बड़े पर्दे पर प्रस्तुत होने वाली थी परन्तु मेकर्स ने लोगों की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए इसकी रिलीज़ डेट बदल दिया|

कैटरीना और विजय के फैंस की एक्साइटमेंट को फिर से बढ़ाने के लिए आज इसका एक रोमांटिक ट्रैक `रात अकेली थी` प्रस्तुत किया गया है| इस गाने में दिख रही कैटरीना और विजय की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है| दोनों के फैन्स कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं|

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvMTFCZjg5bkhmZlU=

`रात अकेली थी` गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है, प्रीतम ने इस ट्रैक को कंपोज करने में मदद की है और वरुण ग्रोवर द्वारा इस गाने को लिखा गया है| फिल्म "मैरी क्रिसमस" श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित की गई है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2018 की सबसे सफल फिल्मों में से एक "अंधाधुन" को भी श्रीराम राघवन ने ही निर्देशित किया था, काफी समय बाद वह फिर से वापसी कर रहे हैं| 12 जनवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ "मैरी क्रिसमस" में कैटरीना और विजय के अलावा अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं|

End of content

No more pages to load