Bollywood News


प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' इस दिन करेगी बड़े पर्दे पर धमाका!

प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' इस दिन करेगी बड़े पर्दे पर धमाका!
बॉलीवुड का बहुत बड़ा और बहुप्रतीक्षित प्रोज़ेक्ट 'कल्कि 2898' काफ़ी समय से सुर्ख़ियों में चल रहा था| अब इस फ़िल्म एक ओर बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है| हाल ही में प्रभास ने सोशल मीडिया पर अपनी इस फ़िल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसको देखने के बाद उनके फैन्स की जिज्ञासा काफ़ी ज्यादा बढ़ गई है|

प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD'में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इस फ़िल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज़ डेट की जानकारी फैन्स को दी है| प्रभास ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "भविष्य की उलटी गिनती शुरू हो गई है! #Kalki2898AD 9 मई 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में"। इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं|



इसी पोस्टर को हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मिडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है "वो कहानी जो 6000 साल पहले खत्म हो गई. 𝐁𝐞𝐠𝐢𝐧𝐬 𝐌𝐚𝐲 𝟗𝐭𝐡, 𝟐𝟎𝟐𝟒 भविष्य खुलता है #कल्कि2898AD"| 600 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फ़िल्म से मेकर्स और अभिनेता के फैन्स को बहुत उम्मीद है|

कुछ समय पहले ही इस फ़िल्म का टीजर लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था जिसको काफ़ी रिस्पांस भी मिला था| इस फिल्म के द्वारा निर्देशक नाग अश्विन भविष्य में होने वाले भगवान विष्णु के कल्कि अवतार को बड़े पर्दे पर दिखाते नज़र आएंगें।

End of content

No more pages to load