Bollywood News


गिप्पी ग्रेवाल की 'वार्निंग 2' के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही उड़ाया गर्दा!

गिप्पी ग्रेवाल की 'वार्निंग 2' के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही उड़ाया गर्दा!
पंजाबी सिनेमा के मशहूर निर्माता, निर्देशक सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल आज पूरी दुनिया में बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं| अभिनेता की एक्टिंग का तो हर कोई दीवाना है लेकिन जब से उन्होंने निर्देशन में कदम रखा है, एक्टर वहां पर भी हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| गिप्पी के फैन्स उनकी अपकमिंग फ़िल्म 'वार्निंग 2' के रिलीज़ होने का काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं|

हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर गिप्पी ग्रेवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों के साथ शेयर किया गया है| इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही गर्दा उड़ाना शुरू कर दिया है| पिछली बार की 'वार्निंग' में लोग पम्पे के क़िरदार को अभी तक नही भूल पाए थे और 'वार्निंग 2' में भी सबसे पहले उन्ही की एंट्री होती है| ट्रेलर को देखने के बाद अभिनेता के फैन्स की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है|

गिप्पी ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "ਆ ਸੀ ਟਰੇਲਰ #Warning2 💣 Warning 2 Trailer OUT NOW 🔥 LINK IN BIO 👍 #Warning2⚠️ In cinemas on 2nd Feb 2024 💣"|



यह फिल्म 2 फ़रवरी को इसी साल बड़े पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत की जाएगी| अगर आपको पता हो कुछ समय पहले गिप्पी के कनाडा वाले घर के उपर किसी ने फायरिंग कर दी थी| बात में इस घटना की ज़िम्मेवारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने उपर ली थी|

End of content

No more pages to load