Bollywood News


ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' के ट्रेलर की रिलीज़ डेट कन्फर्म!

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' के ट्रेलर की रिलीज़ डेट कन्फर्म!
हिंदी सिनेमा के फैन्स ने जब से भारत के सबसे पहले एरियल एक्शन प्रोज़ेक्ट 'फाइटर' के बारे में सुना है तो उनकी उत्सुकता का कोई ठिकाना नही रहा है| इस मूवी में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में नज़र आने वाली है| जो लोग देशभक्ति से संबंधित कहानियों को पसंद करते हैं, यह फिल्म उनके लिए गणतंत्र दिवस पर जबरदस्त तौफ़ा लेकर आ रही है|

अभिनेता के फैन्स 'फाइटर' के ट्रेलर का काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे| हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लोगों के साथ साँझा की है| जिसको ऋतिक ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है "Ready to drop. #फाइटरट्रेलर 15 जनवरी, दोपहर 12:00 बजे IST। #फाइटर फॉरएवर 🇮🇳 #FighterOn25thJan दुनिया भर में रिलीज हो रही है। IMAX 3D में बड़ी स्क्रीन पर अनुभव"।



सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'फाइटर' का निर्माण कार्य वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने संभाला है। इसमें दीपिका और ऋतिक के साथ-साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं|

End of content

No more pages to load