Bollywood News


पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल स्टारर फ़िल्म 'अरदास सरबत दे भले दी' की शूटिंग शुरू!

पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल स्टारर फ़िल्म 'अरदास सरबत दे भले दी' की शूटिंग शुरू!
पंजाबी सिनेमा के निर्माता, निर्देशक और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल आज एक जाना माना ब्रांड बन चुके हैं| निर्देशन से पहले उनकी सिंगिंग और एक्टिंग ने सभी के दिलों में अपने लिए खास जगह बना रखी थी| परन्तु जब से अभिनेता ने निर्देशन में पांव जमाएँ हैं तभी से वह हमेशा चर्चाओं में बने रहे हैं| अगर आपको याद हो कल यानि 15 जनवरी को उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'वार्निंग 2' का ट्रेलर रिलीज़ किया था| वर्तमान में यह स्टार अपने अपकमिंग प्रोज़ेक्ट को लेकर सुर्ख़ियों में बना हुआ है|

'वार्निंग 2' के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही एक से एक धमाके करने शुरू कर दिये हैं| ट्रेलर में एक बार फ़िर से पम्पे को देखकर फैन्स की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है| हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर काफ़ी सारी तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी न्यू फ़िल्म की जानकारी फैन्स के साथ साँझा की है| उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "पैनोरमा स्टूडियो और हम्बल मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत "अरदास सरबत दे भले दी", अरदास का तीसरा पार्ट, शूटिंग शुरू 🙏🏻🙏"|



गिप्पी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित 'वार्निंग 2' फिल्म 2 फ़रवरी को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित की जाएगी| बात करें 'अरदास सरबत दे भले दी' मूवी की तो वह 2016 की ब्लॉक बस्टर एमी विर्क स्टारर 'अरदास' का तीसरा पार्ट है| इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'अरदास करां' 19 जुलाई 2019 को रिलीज़ किया गया था जिसमें गिप्पी के साथ योगराज सिंह, गुरप्रीत घुग्गी, मेहर विज, सपना पब्बी, हरजिंदर सिंह और जपजी खैरा जैसे कलाकार नज़र आए थे|

End of content

No more pages to load