Bollywood News


'इंडियन पुलिस फोर्स' की स्टार कास्ट ने दी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि!

'इंडियन पुलिस फोर्स' की स्टार कास्ट ने दी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि!
मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी की स्टार कास्ट शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय इस समय काफी सुर्ख़ियों में चल रहे हैं| अगर आपको पता तो इन सभी स्टार्स की न्यू वेब सीरिज़ 'इंडियन पुलिस फोर्स' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है| जिसके प्रमोशन के लिए ये सभी कलाकार दिल्ली पुलिस कर्मियों से मिलने पहुंचे थे|।

'इंडियन पुलिस फोर्स' शो में विवेक, शिल्पा और सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं| यही वजह है कि पूरी टीम इसके प्रमोशन में लगी हुई है| हाल ही में यह स्टार्स 'इंडियन पुलिस को सलाम' कार्यक्रम में पहुंचे थे जहाँ पर ये सभी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते नज़र आए थे| इस बात की जानकारी एएनआई ने कुछ वीडियो के माध्यम से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों के साथ साँझा की है।

एक वीडियो में निर्देशक रोहित शेट्टी कहते दिख रहे हैं कि "मैं मुंबई पुलिस को लेकर काफी काम कर चूका हूँ इसलिए मुझे पता है एक शहीद का परिवार कैसे अपने आप को संभालता है|





दूसरी वीडियो में शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि "मैं पुलिस के किरदार कर चुकी और हर बार गर्व महसूस किया है लेकिन इस सीरिज़ का किरदार पुलिस वालों की असली कहानी बयां करता है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'इंडियन पुलिस फोर्स' वेब शो 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा|

End of content

No more pages to load