हिंदी सिनेमा का ऐसा कोई भी स्टार नही है जो अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्ख़ियों में न रहता हो| यह फ़िल्मी सितारे कभी अपने लुक तो कभी अपनी ड्रेस को लेकर लोगों की ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं| हाल ही में ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की युवा अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ होता हुआ नज़र आया है| यह खूबसूरत अदाकारा अपने ड्रेसिंग लुक के कारण चर्चाओं में बनी हुई है, अभिनेत्री की न्यू वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों को उर्फी जावेद याद आ रही हैं।
थोड़ी देर पहले ही अनन्या पांडे का एक रैंप वाक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें वह अतरंगी ड्रेस में दिखाई दे रही हैं| इस वीडियो को उन्होंने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर फैन्स के साथ शेयर किया है| अनन्या ने अपने वन पीस ड्रेस को एक जालीदार गोल चकर से ढक रखा है| इसको देखने के बाद अभिनेत्री के फैन्स उनके कमेंट बॉक्स में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं|
यह पहला मौका नही है जब अनन्या पांडे की कोई पोस्ट वायरल हुई है और उसके उपर लोग अजीब तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं| इससे पहले भी वह ट्रोलिंग का शिकार होती रही हैं| अभिनेत्री को ऐसी ड्रेस में देखने के बाद लोग उनकी तुलना उर्फी जावेद से करने लग गए हैं|
अनन्या पांडे को 'मछरदानी' ड्रेस में देख लोगों को आई उर्फी जावेद की याद!
Tuesday, January 23, 2024 12:49 IST


