यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्रोड्यूस के बैनर नीचे बनी है जिसके मालिक बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि `भक्षक` साल 2018 के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप की सच्ची घटना पर बनाई गई है| इसके ट्रेलर में आप देख सकते हैं एक बालिका गृह के अंदर छोटी-छोटी लडकियों का शारीरिक शोषण हो रहा है| इस बारे में किसी न्यूज़ चैनल पर कोई खबर तक नही है लेकिन भूमि पेडनेकर किसी से भी न डरते हुए इन सभी का सामना करने के लिए आगे आती है| इस दर्दनाक कहानी को ओटीटी प्लेटफोर्म नेटफ्लिक्स के उपर 9 फरवरी को लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा| ट्रेलर.....
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvaFdFNkIzZzZkNWM=
फिल्म `भक्षक` का निर्देशन कार्य पुलकित संभाल रहे हैं| साल 2018 में हुए इस कांड को टीवी पर दिखाने के लिए कुछ फेर बदल किए गए हैं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो| जैसे मुजफ्फरपुर जगह के नाम को मुनव्वरपुर कर दिया गया है, इस मूवी में भूमि पत्रकार बनकर इस पूरे कांड का पर्दा फ़ाश करती नज़र आने वाली है| उनके अलावा आदित्य श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, दुर्गेश कुमार और सई ताम्हणकर जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में दिखाई देने वाले हैं|