Bollywood News


भक्षक ट्रेलर आउट: रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची घटना पर बनी है फिल्म!

भक्षक ट्रेलर आउट: रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची घटना पर बनी है फिल्म!
हाल ही में बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म "भक्षक" का ट्रेलर मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर साँझा किया गया है| इसका हर एक सीन में आपके रौंगटे खड़े कर देने वाला है| बता दें कि इस मूवी में भूमि मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं| एक पत्रकार के रूप में उनका किरदार लोगों को काफ़ी पसंद आने वाला है|

यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्रोड्यूस के बैनर नीचे बनी है जिसके मालिक बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि `भक्षक` साल 2018 के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप की सच्ची घटना पर बनाई गई है| इसके ट्रेलर में आप देख सकते हैं एक बालिका गृह के अंदर छोटी-छोटी लडकियों का शारीरिक शोषण हो रहा है| इस बारे में किसी न्यूज़ चैनल पर कोई खबर तक नही है लेकिन भूमि पेडनेकर किसी से भी न डरते हुए इन सभी का सामना करने के लिए आगे आती है| इस दर्दनाक कहानी को ओटीटी प्लेटफोर्म नेटफ्लिक्स के उपर 9 फरवरी को लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा| ट्रेलर.....

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvaFdFNkIzZzZkNWM=

फिल्म `भक्षक` का निर्देशन कार्य पुलकित संभाल रहे हैं| साल 2018 में हुए इस कांड को टीवी पर दिखाने के लिए कुछ फेर बदल किए गए हैं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो| जैसे मुजफ्फरपुर जगह के नाम को मुनव्वरपुर कर दिया गया है, इस मूवी में भूमि पत्रकार बनकर इस पूरे कांड का पर्दा फ़ाश करती नज़र आने वाली है| उनके अलावा आदित्य श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, दुर्गेश कुमार और सई ताम्हणकर जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में दिखाई देने वाले हैं|

End of content

No more pages to load