हिंदी सिनेमा के दो लोकप्रिय स्टार्स ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' को 25 जनवरी के दिन बड़े पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था| इन दोनों के फैन्स बेसब्री से इसके रिलीज़ होने के इंतजार कर रहे थे| रिलीज़ के शुरुवाती दिनों में 'फाइटर' मूवी का जेट विमान बॉक्स ऑफिस काफ़ी धूम मचा रहा था| परन्तु हाल ही के आंकड़े देखें तो इस फिल्म की कमाई कुछ ख़ास नही रही है|
'फाइटर' के मेकर्स ने इसके रिलीज़ से काफ़ी दिन पहले ही मूवी की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी थी| सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म का पहला वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रहा था लेकिन अब धीरे-धीरे इसका कलेक्शन कम होता जा रहा है| ऋतिक और दीपिका अभिनीत 'फाइटर' ने पहले दिन ही 23 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था| स्टार्टिंग के तीन दिनों में ही यह 100 करोड़ के आंकड़े को छू चुकी थी|
जैसे ही पहला हफ्ता खत्म हुआ 'फाइटर' का जेट विमान बॉक्स ऑफिस पर मशक्कत करता दिखाई देने लगा| बीते मंगलवार को इसने 7 करोड़ के आस-पास का बिज़नेस किया और यही आंकड़ा बुधवार को घटकर 6 करोड़ पर आ गया| अभी तक की कुल कमाई के बारे में बात करें तो यह फ़िल्म 160 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है|
फिल्म 'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने इसके निर्माण कार्य संभाला है। इसमें दीपिका और ऋतिक के साथ-साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नज़र आए हैं|

Thursday, February 01, 2024 11:22 IST