Bollywood News


शुरुवात में बॉक्स ऑफिस पर टॉप स्पीड चल रहा 'फाइटर' जेट अचानक क्यों हुआ स्लो!

शुरुवात में बॉक्स ऑफिस पर टॉप स्पीड चल रहा 'फाइटर' जेट अचानक क्यों हुआ स्लो!
हिंदी सिनेमा के दो लोकप्रिय स्टार्स ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' को 25 जनवरी के दिन बड़े पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था| इन दोनों के फैन्स बेसब्री से इसके रिलीज़ होने के इंतजार कर रहे थे| रिलीज़ के शुरुवाती दिनों में 'फाइटर' मूवी का जेट विमान बॉक्स ऑफिस काफ़ी धूम मचा रहा था| परन्तु हाल ही के आंकड़े देखें तो इस फिल्म की कमाई कुछ ख़ास नही रही है|

'फाइटर' के मेकर्स ने इसके रिलीज़ से काफ़ी दिन पहले ही मूवी की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी थी| सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म का पहला वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रहा था लेकिन अब धीरे-धीरे इसका कलेक्शन कम होता जा रहा है| ऋतिक और दीपिका अभिनीत 'फाइटर' ने पहले दिन ही 23 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था| स्टार्टिंग के तीन दिनों में ही यह 100 करोड़ के आंकड़े को छू चुकी थी|

जैसे ही पहला हफ्ता खत्म हुआ 'फाइटर' का जेट विमान बॉक्स ऑफिस पर मशक्कत करता दिखाई देने लगा| बीते मंगलवार को इसने 7 करोड़ के आस-पास का बिज़नेस किया और यही आंकड़ा बुधवार को घटकर 6 करोड़ पर आ गया| अभी तक की कुल कमाई के बारे में बात करें तो यह फ़िल्म 160 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है|

फिल्म 'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने इसके निर्माण कार्य संभाला है। इसमें दीपिका और ऋतिक के साथ-साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नज़र आए हैं|

End of content

No more pages to load