Bollywood News


टॉपलेस वीडियो से कहर बरपाने वाली हॉट मॉडल पूनम पांडे का हुआ निधन!

टॉपलेस वीडियो से कहर बरपाने वाली हॉट मॉडल पूनम पांडे का हुआ निधन!
सोशल मीडिया की सबसे हॉट हसीनाओं में से एक पूनम पांडे अपने फैन्स के मन को मोहने का कोई मौका नहीं छोड़ती थी| वह हमेशा अपने फैन्स के लिए न्यूड होकर या टॉपलेस फोटो-विडियो शेयर करती रहती थी| पूनम की हर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर आग लगाने का काम करती थी| वह अपनी हॉट और सेक्सी फोटो शेयर करके फैंस की रात रंगीन करती नज़र आती थी| हाल ही में जो खबर आ रही है उसको पढ़ने के बाद उनके फैन्स काफ़ी दुखी दिखाई दे रहे हैं|

अभी-अभी खबर मिली है कि 32 साल की पूनम पांडे का सरवाईकल कैंसर से निधन हो गया है| इस खबर को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा हुआ है "यह सुबह उनके लिए मुश्किल है, यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया| इस दुख की घड़ी में उन्हें प्राइवेसी की जरूरत है|



पूनम पांडे अपनी हॉटनेस से लोगों के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का काम करती थी| बात करें बॉलीवुड करियर की तो यहाँ उन्हें कोई खास पहचान नही मिल सकी थी| शुरुवात उन्होंने एक्टिंग से ही की थी, लेकिन लोगों को उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनकी हॉटनेस पसंद थी| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड में पूनम की पहली फ़िल्म 'नशा' थी लेकिन उन्होंने असली पहचान सोशल मीडिया पर अपने हॉट वीडियो और तस्वीरों से बनाई थी|

End of content

No more pages to load