Bollywood News


अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन में शामिल हुआ बॉलीवुड का सुपरस्टार!

अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन में शामिल हुआ बॉलीवुड का सुपरस्टार!
अगर आपको याद हो 22 जनवरी को पूरा बॉलीवुड अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में डूबा हुआ था| हाल ही में एक और बड़ी न्यूज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है| मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर बनाया गया है जिसमें भगवान स्वामीनारायण विराजमान रहेंगें| इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्पूर्ण पूजा पद्धति से किया है| इस शुभ अवसर पर हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार भी पहुंचे थे|

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अबू धाबी में यह पहला हिंदू मंदिर है जिसका उद्घाटन 14 जनवरी को किया गया है| इस मंदिर की एक तस्वीर अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फैन्स के साथ साँझा की है| पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा "अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला। क्या ऐतिहासिक क्षण है!!"| अभिनेता का एक वीडियो एएनआई ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह मंदिर परिसर की और जाते दिखाई दे रहे हैं|





कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार ने अपना 'शंभू' सॉंग फैन्स के साथ शेयर किया था| इसको उन्होंने सुधीर यदुवंशी और विक्रम मॉन्ट्रोज के साथ मिलकर गाया है| अभिनव शेखर ने इस गाने को लिखा है और कोरियोग्राफी का कार्य गणेश आचार्य ने संभाला है| वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता इस समय 'बड़े मियां छोटे मियां' फ़िल्म के कार्य में व्यस्त है| यह मूवी 10 अप्रैल 2024 को ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली है| डायरेक्शन की बात करें तो अली अब्बास जफर ने इसका जिम्मा संभाला है और वासु भगनानी, जैकी भगनानी प्रोडक्शन पूजा एंटरटेनमेंट को इस फिल्म ने बनाया है|। इस फिल्म में अक्षय और टाइगर एक्शन के साथ-साथ मस्ती के मूड में नज़र आने वाले हैं|

End of content

No more pages to load