Bollywood News


रणवीर सिंह के साथ 'डॉन 3' में लगेगा किआरा आडवानी की खूबसूरती का तड़का!

रणवीर सिंह के साथ 'डॉन 3' में लगेगा किआरा आडवानी की खूबसूरती का तड़का!
काफी समय के बाद फरहान अख्तर ने बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'डॉन 3' के लिए मुख्य क़िरदार निभाने वाली अभिनेत्री के नाम का खुलासा कर दिया है। हिंदी सिनेमा की युवा खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी इस प्रोज़ेक्ट में रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका निभाती नज़र आने वाली हैं|

फरहान अख्तर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया है| इसमें आप देख सकते हैं कि मेकर्स कियारा आडवाणी का 'डॉन 3' में स्वागत कर रहे हैं| फरहान ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "डॉन की दुनिया में आपका स्वागत है @advani_kiara #डॉन3"| इस पोस्ट को देखने के बाद अभिनेत्री के फैन्स जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं|



कियारा आडवाणी और रणवीर सिंह के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का देखने के लिए हिंदी सिनेमा प्रेमी काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं| अपने दमदार अभिनय कौशल और आकर्षक खूबसूरती से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी कियारा 'डॉन' के अपने किरदार से एक बार फ़िर दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार है।

End of content

No more pages to load