Bollywood News


करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू स्टारर फिल्म 'द क्रू' का रोमांचक पोस्टर रिलीज़!

करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू स्टारर फिल्म 'द क्रू' का रोमांचक पोस्टर रिलीज़!
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित 'द क्रू' काफी समय से सुर्ख़ियों में चल रही है| जब से इस मूवी की स्टार कास्ट के नाम सामने आए थे, लोग उसी समय से इसके रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार करते नज़र आ रहे हैं| कुछ समय पहले इसका एक छोटा सा टीज़र मेकर्स द्वारा फैन्स के साथ साँझा किया गया था| हाल ही में इस मूवी के एक पोस्टर ने दबाही मचा रखी है|

बता दें कि साल 2023 में कृति सेनन, तब्बू और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म की घोषणा कर दी गई थी| थोड़ी देर पहले जारी किए गए पोस्टर में तीनों अभिनेत्रियां एयर हॉस्टेस लुक में काफी ज्यादा आकर्षक लग रही हैं| फैन्स को उनका यह लुक बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है, इन सभी ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस रोमांचक पोस्टर को साँझा किया है| करीना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "यह #क्रू उड़ान भरने के लिए तैयार है, क्या आप हैं? ✈️ #CrewTeaser, कल आ रहा है। #CrewInCinemasOnMarch29"|



इस फिल्म की सबसे पहली रिलीज़ डेट की बात करें तो यह 22 मार्च 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली थी| लेकिन कुछ निज़ी कारणों की वजह से अब इसको बदल कर 29 मार्च 2024 कर दिया गया है| इस मूवी का निर्माण कार्य रिया कपूर और एकता कपूर संभाल रही हैं| इस बहुप्रतीक्षित प्रोज़ेक्ट में तब्बू-करीना-कृति के अलावा पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं|

End of content

No more pages to load