रेमो, गीता और टेरेंस का लेजेंडरी डांस ट्रियो 'डांस + प्रो' पर बिखेरने जा रहा है जादू!

Friday, March 01, 2024 15:17 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस अपने पॉपुलर रियलिटी शो डांस प्लस के सातवें सीज़न डांस + प्रो के साथ वापस आया है। रेमो डिसूजा और अन्य कप्तानों, शक्ति मोहन, पुनित पाठक और राहुल शेट्टी की मजेदार केमिस्ट्री के साथ, इस शो ने दर्शकों को अपने टेलीविजन स्क्रीन पर बांधे रखा है। इस सीज़न में दर्शकों को प्रतियोगियों की प्रतिभा और प्रदर्शन की विविधता देखने को मिल रही है। इस शो में जल्द ही दर्शकों को एक धमाकेदार सरप्राइज देखने मिलेगा।

वैसे बात अगर डांस की है, तो स्टार प्लस का डांस रियलिटी शो डांस + प्रो बेस्ट डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए वन-स्टॉप शॉप है। जी हां काबिल और टैलेंटेड प्रतियोगियों और बेहतरीन जजों और कप्तानों से सजा, यह शो हर एपिसोड के साथ दर्शकों को सरप्राइज करने से नहीं चूकता है। ऐसे में अब अपने दर्शकों के लिए ये एक और शानदार सरप्राइज लेकर आआ है। बता दें, ये शो अपने फिनाले के करीब है और दर्शकों को डांस + प्रो के टॉप 4 प्रतियोगियों मिल चुके है। इनमें आकांक्षा, रितेश पाल, राकेश और अमन-कुणाल शामिल हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के साथ शो के फाइनल्स में अपनी जगह बनाई है। इस शो में डांस की सुपरफेमस तिकड़ी नजर आने वाली है। हम बात कर रहें है रेमो डिसूजा, गीता कपूर और टेरेंस की। ये स्टार प्लस के डांस + प्रो के मंच पर अपना जादू फिर से बिखेरने के लिए वापस आ गए हैं। यानी कई सालों के बाद दर्शक उन्हें एक ही मंच साझा करते और नई यादें बनाते देखेंगे।

ये तीन डांस की दुनिया के सबसे बड़े नाम है और इन्हें साथ देखना हर बात शानदार होता है और अब ये तीनों भी अपने गोल्डेन डेज को फिर से याद करेंगे। यही नहीं, प्रतियोगियों को उनसे भरपूर गाइडेंस मिलेगा, जिससे उन्हें खुद को बेहतर ढंग से ढालने और अपनी कला में महारत हासिल करने में मदद मिलेगी। तीनों मास्टर्स लंबे समय से शो का चेहरा रहे हैं और जैसे कि वे वापस आ रहे हैं, यह यकीनन न केवल प्रतियोगियों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी एक तोहफा होगा।

तो इस वीकेंड 3 मार्च को शाम 6 बजे स्टार प्लस पर डांस + प्रो का फिनाले देखने के लिए तैयार हो जाइए!
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025